छापर मार्ग स्थित कोठ्यारी कुंज के पास आपणी योजना द्वितीय फेज के तहत मीठे पानी की योजना के लिए बनने वाले स्टोरेज के शिलान्यास के लिए आगामी 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित सुजानगढ़ यात्रा की तैयारियों का पूर्व शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने अधिकारियों दिशा-निर्देश दिये। मेघवाल ने बनने वाले स्टोरेज स्थल का दौरा कर वहां पर आयोजित होने वाले शिलान्यास समारोह के लिए कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिये। मेघवाल ने अधिकारियों से हैलीपेड स्थल को लेकर विचार – विमर्श किया। मेघवाल ने कहा कि आपणी योजना का पानी आने से क्षेत्र में व्याप्त में पेयजल समस्या का निदान हो सकेगा। नहर के पानी से सुजानगढ़ व रतनगढ़ तहसील के पांच कस्बों व करीब ढ़ाई सौ से अधिक गांव व तीन सौ ढ़ाणियां लाभान्वित होगी। पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
जिला कलेक्टर विकास एस. भाले व पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जल्द ही आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे तथा उनके निर्देशानुसार तैयारियां की जायेगी। आर्य ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शंकरलाल इन्दलिया व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर हैलीपेड का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। मेघवाल ने शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक लोगों से पंहूचने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, राधेश्याम अग्रवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, महबूब व्यापारी, इदरीश गौरी, सत्यानारायण खाखोलिया, नरसाराम फलवाडिय़ा, लाल मोहम्मद चोपदार, इकबाल खां, धर्मेन्द्र कीलका, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश कीलका, मौजीराम जाखड़, संजय ओझा, लालचन्द शर्मा, विद्याद्यार बेनीवाल, पूर्व चैयरमैन हाजी गुलाम सदीक छींपा, विद्याप्रकाश बागरेचा, जेठाराम बीदासर, पूर्व सरपंच खींवाराम, भगवानाराम जाट, सहायक अभियन्ता एम.पी. सिंह, सीआई रामप्रताप विश्नोई, छापर थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार इकबाल खां, लालचंद बेदी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।