सुजला महाविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव मदन मेघवाल के साथ हुई मारपीट व अध्यक्ष हितेश जाखड़ उनके साथियों पर किए गए झुठे मुकदमो के खिलाफ महाविद्यालय के छात्र नेता रामनिवास बिडिय़ासर के नेतृत्व में सैड़को छात्रो व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग ज्ञापन सुजानगढ उपखण्ड अधिकारी को सौपकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि महासचिव मदन मेघवाल के साथ मारपीट हुई उसके खिलाफ कॉलेज प्रशासन व छात्र संघ अध्यक्ष ने आरोपियों के खिलाफ जसवन्तगढ थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
जिसके परिणामस्वरूप आरोपी पक्ष ने अध्यक्ष हितेश जाखड़ व उसके साथियों के खिलाफ राजनीतिक षडय़ंत्र रचकर झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है। जिसकी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में लोकेश जांगीड़, सौरभ पीपलवा, विजय चौहान, प्रवीण जडिय़ा, छात्रा भारती , शोभा वर्मा, मोनिका बोदिजा, सीमा, रेवंती ढिढारिया, मनोज, गीता सहित अनेक छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर है।