सांडवा थानान्तर्गत ग्राम मगरासर में विवाहिता ने अपनी सास व पति पर लाठियों से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार कानूता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती रमलेश कंवर पत्नी रविन्द्रसिह जाति राजपुत निवासी मगरासर ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि गुरूवार सुबह मैं ओर मेरा पुत्र हरवर्धन अपने कमरे में थे तभी मेरी सास प्रेमकंवर व मेरा पति रविन्द्रसिह ने मेरे को लाठियों से मारपीट कर सर में चोटे पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।