पंचायत समिति में हरित राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण

हरित राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश में भर में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को पंचायत समिति परिसर में जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने पौधारोपण को शुभारम्भ किया। गोदारा ने पौधारोपण करने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे हरित राजस्थान अभियान से प्रदेश में हरियाली , खुशहाली ओर शुद्ध वातावरण का संचार होगा। इस लिए प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर भोपालसिह, रामनारायण माचरा, हंसराज मीणा, घनश्याम भाटी, दीपाराम सारण, सुरजाराम बिरड़ा, हीरालाल भागवानी, लोढसर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा, सरपंच भीमसर कानाराम, कातर सरपंच प्रतिनिधि जैसाराम प्रजापत सहित अनेक लोग उपस्थित थे। लोढसर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा ने पौधो की सुरक्षा के लिए 20 जाली ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई जाने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here