स्थानीय ताकीर हुसैन मस्जिद के पास एक सिलेण्डर लिक होने से आग लग गई। मौहल्लेवासियों से सहयोग से आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा होते हुए टल गया। जानकारी के अनुसार अब्दुल रजाक खां पुत्र मुरादखां ने बताया कि सुबह मेरे घर पर सिलेण्डर खत्म होने दुसरा सिलेण्डर लगाया था जिससे चाय बनाते समय अचानक आग लग गई। आग में पूरे सिलेण्डर की गैस जल गई जिससे घरेलू समान भी जल गया। मौहल्ले के सिकन्दर बिसायती, असलम, अयुब खां के सहयोग से लगी आग पर काबू पाया किया। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पार्षद अयुब खां पुत्र नानूखां ने बताया कि सिलेण्डरो में प्रायकर वासर की कमी के कारण इस के हादसे हो रहे है। इस महिने में दो हादसे हो चुके है। उन्होने यह भी बताया कि अग्रीशमन गाड़ी आग बुझने के बाद घटना स्थल पर पहुंची।