सालासर थानान्तर्गत ग्राम गोविन्दपुरा की ढाणी में बने तालाब में डूबने से एक किशोर की मृत्यु हो गई। पुलिस सुत्रो के अनुसार गांव गोविन्दपुरा की ढाणी के अमरचंद पुत्र हनुमानाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि मेरा लड़का नानूराम 12 वीं कथा का विद्याथी जो मंगलवार दोपहर तीन बजे गांव के सार्वजनिक तालाब में भैंस लाते समय पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी।