
ग्राम पंचायत चरला में नरेगा के तहत चल रह ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य अतिक्रमण के चलते बंद होने के कारण नाराज सैंकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा शाखा के बैनर तले उपखण्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन एक ज्ञापन सौंपा। सभा के संरक्षक सुगनाराम रूलाणीया के नेतृत्व में सोमवार प्रात गांव चरला क ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
बाद में एसडीएम के नाम तहसीलदार मूलचंद लूणीया को सक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि गांव चरला में नरेगा के तहत चल रहे ग्रेवल सड़क कार्य को कुछ तथाकथित खेत मालिकों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है जिसके चलते करीब दो सौ नरेगा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं साथ ही ग्राम वासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि अगर शीघ्र ही रास्ते से अतिक्रमण हटाकर नरेगा कार्य शुरू नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन में गाम पंचायत चरला सरपंच मामलाराम सेरडिय़ा,उप सरपंच रूपाराम गोदारा,किसान सभाध्यक्ष मुमताज अली काजी,नोजवान सभाध्यक्ष रामनारायण रूलाणीया,जयराम,सांवताराम दुसाद,मोहनराम गोदारा,केसराराम नायकछोटी देवी,लिछमा देवी,भंवरी देवी, नरसाराम सेरडिय़ा व पेमाराम सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।