पंचायत समिति में फाण्डेशन कार्यालय का उद्घाटन करते हुए

पंचायत समिति परिसर में आईसीआईसीआई फाउण्डेशन ब्लॉक कार्यालय व संदर्भ कार्यालय का उद्घाटन पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने फिता काट कर किया। पुसाराम गोदारा ने कहा कि आईसीआईसीआई फाउण्डेशन रचनात्मक और सामाजिक सरोकार में शिक्षा को महत्व देते हुए सरकार का सहयोग कर रही है। फाउण्डेशन के समन्वयक ज्ञानप्रकाश शर्मा ने गतिविधियो की जानकारी दी। इस अवसर पर बीईईओं रामनिवास घोटिया, सुरजाराम डाबरिया, सुरजाराम बिरड़ा, फाण्डेशन के चेतराम महावर, चेतन मालवीय, नरेन्द्र मंडल, भीमसर सरपंच कानाराम ढिढारियां सहित पंचायत समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here