स्थानीय होली धोरा के खन्ना खेल मैदान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता दादा कायम खां कप 2012 की रविवार रात्री में खेले गये इकतरफा मुकाबलों में छींपा क्रिकेट क्लब एवं के.के.आर. क्रिकेट क्लब ने भारी रनों से जीत दर्ज की। रविवार रात्री को दुधिया रोशनी में खेले गये पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छींपा क्रिकेट क्लब ने प्रतियोगिता का अब तक का सर्वोच्च स्कोर 175 रन बनाये, जिसके जवाब में मामाश्री क्रिकेट क्लब मात्र 95 रन पर ढ़ेर हो गई।
मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार 60 रन बनाने पर दिलीप को दिया गया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में के.के.आर. क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाये, जिसके जवाब में ओल्ड स्टार क्रिकेट क्लब मात्र 62 रन पर ही ढ़ेर हो गई। मैन ऑफ द मैच के पुरूस्कार से शाहरूख को नवाजा गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रज्जाक खां, शाहिद खां, इमरान खां, मजीद खां धोलिया, रफीक खां, साजिद खां, इमरान द्रविड़, मेहताब खां, अयूब खां, सतार खां, मनसब खां, इमरान मास्टर, गुलजार मास्टर, श्रवणदास, आरीफ खां, मो. सफी, सलीम कैफ, गुलजार मास्टर, बाबर, शाहरूख, मो. अली, इमरान मास्टर, श्रवणदास सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।