दुर्गा, केकेआर और दबंग जीते

स्थानीय होली धोरा के खन्ना खेल मैदान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता दादा कायम खां कप 2012 में सोमवार रात्री को हुए मुकाबलों में दुर्गा क्रिकेट क्लब लाडनूं, केकेआर क्रिकेट क्लब तथा दबंग क्रिकेट क्लब लाडनूं ने जीत दर्ज की। सोमवार रात्री को हुए पहले मुकाबले में दुर्गा क्रिकेट क्लब लाडनूं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाये, जिसके जवाब में कुरैशी क्रिकेट क्लब मात्र 85 रन पर ही ढ़ेर हो गई। मैन ऑफ द मैच के खिताब से राकेश को नवाजा गया। दूसरे मैच में मींगणा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93रन बनाये, जिसके जवाब में केकेआर ने सात विकेट शेष रहते हुए जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार शाहिद को दिया गया। तीसरे मुकाबले में केजीएन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाये, जिसके जवाब में दबंग क्रिकेट क्लब लाडनूं ने पांच विकेट बचाते हुए जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच के भक्तिसिंह को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here