गुर्जर समाज ने रखी निर्माणकार्य की आधारशिला

स्थानीय हनुमान धोरा स्थित देवनारायण मन्दिर परिसर में समाज के वयोवृद्ध हीरालाल खटाणा ने हॉल, चौक, तलघर व पानी की कुण्ड की आधारशिला रखी। विद्वान पण्डितजनों द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पूर्ण रीतिरिवाज के साथ आधारशिला रखते समय समाज की महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इस अवसर पर हनुमानमल खटाण, मोहनलाल खटाण, रामनिवास गुर्जर, बुधमल गुर्जर, बाबूलाल, ठेकेदार राकेश प्रजापत, श्रवण गुर्जर, पूनमचन्द, बजरंगलाल गुर्जर, रामेश्वरलाल गुर्जर सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here