कस्बे के प्रमुख बालिका विद्यालय राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस सत्र से कला व वाणिज्य संकाय के साथ विज्ञान संकाय भी शुरू कर दिया गया है। प्रधानाचार्या अनिता चौधरी ने बताया कि विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित तथा वाणिज्य संकाय में लेखाशास्त्र, व्यवसाय प्रबन्धन, कम्प्यूटर विज्ञान और कला संकाय में गृह विज्ञान, इतिहास, अंगेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, चित्रकला आदि विषयों का अध्ययन करवाया जा रहा है।