वृत क्षेत्र के छापर थानान्र्तगत ग्राम ढिग़ारिया में मोटरसाईकिल की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस सुत्रों के अनुसार भगवानदास पुत्र घीसाराम मेघवाल निवासी ढिग़ारिया ने रिपोर्ट दी कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे मेरे पिताजी घीसाराम उम्र 70 साल गांव से खेत जा रहे थे कि तेज गति व गफलत से मोटरसाईकिल चलाते हुए चालक ने उनके टक्कर मारी। जिससे मेरे पिताजी घायल होकर एवं मोटरसाइकिल चालक दोनो सड़क पर गिर गये। घायलावस्था में घीसाराम को बीदासर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां दौराने ईलाज घीसाराम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।