भामाशाह ने किया नगरपालिका को पम्पसैट भेंट

स्व. श्रीकृष्ण सारड़ा की पुण्य स्मृति में भामाशाह श्रीगोपाल सारड़ा ने स्थानीय नगरपालिका को एक भेंट किया है। दी यंग्स क्लब परिसर में  आयोजित सादे समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की प्रेरणा से शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए भामाशाह श्रीगोपाल सारड़ा के प्रतिनिधि निर्मल भुतोडिय़ा ने जनहितार्थ पम्पसैट नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह को पम्पसैट भेंट किया। अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य को सुजानगढ़ के प्रवासी नागरिकों के लिए अनुकरणीय बताया।

क्लब अध्यक्ष निर्मल भुतोडिय़ा ने कहा कि पम्पसैट का पालिका अधिकाधिक उपयोग करे तथा आवश्यकता पडऩे पर भविष्य में और व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा, राजस्व निरीक्षक सांवरमल जांगीड़, क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा, नगरपालिका की भवन निर्माण कमेटी के अध्यक्ष गणेश मण्डावरिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here