खबरेंसुजानगढ़ शिविर लगाकर परिचय पत्र बनाने की मांग By Salmaan Bhati - April 19, 2012 स्थानीय वरिष्ठ नागरिक समिति के महासचिव मांगीलाल पुरोहित ने राजस्थान रोड़वेज के चूरू डिपो के मुख्य प्रबन्धक को पत्र प्रेषित कर रोड़वेज किराये में 30 प्रतिशत छूट के लिए शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के परिचय पत्र बनवाने की मांग की है।