अग्रवाल को 75 वें जन्म दिवस पर बधाई

अग्रवाल समाज के गौरव प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद रामदास अग्रवाल के आज 75 वें जन्म दिवस पर आयोजित कौस्तुभ जयन्ति समारोह पर चूरू जिला अग्रवाल सम्मेलन ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रकट की है।

पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के उपमहामंत्री सन्तोष मंगलूनिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप तोदी, जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया, जिलाउपाध्यक्ष माणकचन्द सराफ, स्थानीय श्रीअग्रवाल सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष राजाराम फतेहपुरिया, उपाध्यक्ष भंवरलाल बगडिय़ा, महामंत्री जितेन्द्र मिरणका, कोषाध्यक्ष जितेन्द्रकुमार सराफ, श्रीअग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष एडवाकेट बसंती खेतान व मंत्री सुनीता मित्तल, महावीर बगडिय़ा, विजयकुमार खेतान, सुरेशकुमार शोभासरिया, बनवरीलाल बेडिय़ा, सुरेश मोर, मनोज मित्तल,, सुरेन्द्र मिरणका सहित समाज के अनेक लोगो ने अग्रवाल की लम्बी उम्र की सलामती के साथ उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here