स्थानीय युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने राजस्थान विद्युत नियामक आयोग, जयपुर के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की स्थानीय शाखा द्वारा नियमों का उल्लघंन करने की शिकायत की गई है। पत्र में भार्गव ने लिखा है कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की स्थानीय शाखा द्वारा नियमों का उल्लंघन कर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
भार्गव ने घरेलू उपभोक्ताओं के घर के बाहर लगाये गये विद्यु़त मीटर ब्लैक लिस्टेड कम्पनियों के होने का आरोप लगाने के साथ 90 प्रतिशत विद्युत मीटरों के बंद होने का अनुमान लगाया है। भार्गव ने पत्र में बताया कि उपभोक्ता द्वारा लिखित में शिकायत करने के बाद भी आयोग द्वारा निर्धारित दो माह की समयावधि में मीटर नहीं बदले जाते हैं और औसत उपभोग के अनुसार गैर कानूनी रूप से विद्युत बिल दिये जाते है। भार्गव ने पत्र में विद्युत कनेक्शन काटने के 15 दिन पूर्व सूचना एवं काटने के 15 दिन बाद लिखित में सूचना पंजीकृत डाक से देना एवं पांच वर्ष की गारन्टी अंकित होने के बाद भी खराब मीटर की राशि उपभोक्ता से वसूलने को नियमों से विरूद्ध बताया है।