राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चूरू की ओर से 17-18 मार्च को जिला स्तरीय कब, बुल-बुल एक रात्रि शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्री रामगोपाल गाड़ोदिया प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर के आठ छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य अमित मूंदड़ा ने बताया कि कब मास्टर सुशील शर्मा व सत्यनारायण स्वामी के नेतृत्व में विद्यालय के आयुश शर्मा, शुभम दिनोदिया, पकज बिराणियां, हर्षवर्धनसिहं, नितेश प्रजापत, प्रदीप प्रजापत, मनीष सोनी, मोहित प्रजापत ने भाग लेकर शिविर में गीत , खेल,अनुशासन , स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधि प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ कार्य कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय के सी ओ रामजस लिखाला ने विद्यालय के छात्रो, विद्यालय की प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य अमित मूंदड़ा को हार्दिक बधाई दी। स्थानीय संघ के सहायक प्रभारी अशोक शर्मा, सचिव नेमीचंद भास्कर, आशुराम खटीक, जितेन्द्र सिह भदौरिया ने छात्रो व प्रधानाचार्य को बधाई दी।