पल्स पोलियो महा अभियान जनजागृति के लिए शनिवार को सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओ के छात्र-छात्राओ द्वारा जागृति रैली निकाल कर पल्स पोलियो के महत्व की जानकारी दी। स्थानीय पंचायत समिति परिसर से श्री बालाजी नर्सिग कॉलेज प्रशिक्षणार्थियो ने पल्स पोलियो की जनजागृति रैली का शुभारम्भ डॉ. सी आर सेठिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे बस स्टेण्ड से विभिन्न मार्गो से होते हुए राजकीय चिकित्सालय पहुंची।
रैली के दौरान पल्स पोलियो की जनजागृति के लिए श्लोको व नारे लगाकर रविवार को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राचार्य हरिराम बुरड़क, उपप्राचार्य रोहित गोदारा, निदेशक पुसराज चन्देलिया, खेमचंद, आनन्द स्वामी, अरविन्द शर्मा,प्रदीपसिह, शंकरलाल सारस्वत सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे। इसी प्रकार राजकीय पुनमचंद बगडिय़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रो ने पल्स पोलियो महा अभियान के तहत विद्यालय परिसर से जागृति रैली निकाली।