![mahadeva](https://www.sujangarhonline.com/wp-content/uploads/2012/02/mahadeva.jpg)
स्थानीय मांडेता स्थित श्रीकाशीपुरीश्वर महादेव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव आज से शुरू होगा। त्रिदिवसीय समारोह के प्रथम दिवस श्रीराम कथा महाकाव्य के रचियता महाकवि संत भंवर जाजड़ा का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जायेगा। जिसमें नगर के ग्यारह संस्थाओ द्वारा हस्ताक्षरित राजस्थानी दोहो से रचित अभिनन्दन पत्र उन्हे प्रदान किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष स्वामी कानपुरी महाराज ने बताया कि प्रात: नौ बजे पण्डित मोहन चैतन्य शास्त्री के आचार्यत्व में महारूद्राभिषेक से समारोह का शुभारम्भ होगा और दोपहर एक बजे संत प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें अजमेर के स्वामी श्री शिव ज्योतिषानन्द बेदांताचार्य और पलसाना के महन्त मनोहरशरण शास्त्री धर्मोपदेश से मार्गदर्शन प्रदान करेगे।