स्थानीय स्टेशन रोड़ पर सरकारी अस्पताल के पास स्थित कठातला जनरल स्टोर पर एंटीविजन झुंझनू की टीम ने सर्वे की कार्रवाई की। झूंझनू सीटीओ महेश चौधरी ने बताया कि उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग बीकानेर के निर्देशानुसार यह सर्वे की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय रूटीन में दिए गए लक्ष्य के तहत सर्वे किया जा रहा है। वाणिज्य कर अधिकारी महेश चौधरी के नेतृत्व में टीम में एसीटीओ याकूब खां, सुभाष भालोटिया, दीपक गर्वा, राधेश्याम शर्मा सहित कई अधिकारी शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई में स्टाक का मिलान किया जा रहा था।