वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने दौराने गश्त अवैद्य शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई बजरंगलाल ने दौराने गश्त पलड़ाई ताल मौजा सारोठिया से पप्पूराम पुत्र शेराराम मेघवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी शराब हीर-रांझा के बरामद किये।