
मेगा हाईवे पर इनोवर एवं इण्डिगों गाड़ी की टक्कर में एक जना घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेगा हाईवे पर सारोठिया मोड़ से आगे लाडनूं की ओर होटल पणिहारी के पास फोर्ड की इनोवर गाड़ी नं. आर. जे. 07 यु.ए. 2567 एवं टाटा इण्डिगो गाड़ी नं. आर.जे. 10सी.ए.2130 की टक्कर में इण्डिगो गाड़ी में सवार चालक शिवकुमार पुत्र हनुमानमल प्रजापत निवासी नाथो तालाब बास, सुजानगढ़ घायल हो गया। शिवकुमार को घायलावस्था में स्थानीय राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। आपस की टक्कर में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।