श्रीमती अंकीता खेतान ने सी.ए. की परीक्षा पास कर सुजानगढ़ का नाम रोशन किया

स्थानीय व्यवसायी माणकचन्द खेतान की पुत्रवधु श्रीमती अंकीता खेतान ने सी.ए. की परीक्षा पास कर सुजानगढ़ का नाम रोशन किया है।कस्बे के युवा सी.ए. मयूर खेतान की धर्मपत्नि अंकिता खेतान के सी.ए. बनने पर दादा ससूर हीरालाल खेतान, ताऊ ससुर पुरूषोतम खेतान, श्यामसुन्दर खेतान, मुकुटबिहारी खेतान तथा चाचा ससुर शंकरलाल खेतान व जेठ मोहित खेतान ने आर्शीवाद एवं बधाई देते हुए अंकिता के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here