दिन दहाड़े चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया

शहर के वार्ड न. 35 में एक सुने पड़े मकान में दिन दहाड़े चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । यह मकान कान्हाराम का हैं जो मजदूरी के लिए जोधपुर गया हुआ हैं । उसकी पत्नी जेतादेवी अपने बच्चो के साथ अकेली रहती हैं । जेतादेवी ने बताया की वो 10 बजे जब अपने बच्चो को स्कूल छोड़ने गई उसके बाद जब 1:30 घर लोटी तो देखा की एक कमरे का ताला टुटा हुआ हैं वो घबरा गई और अंदर जाकर देखा तो बक्से का ताला टुटा हुआ था और उसमे से दो जोड़ी पायल और पांच हजार रुपए अन्य चांदी का सामान गायब था ।

वार्ड पार्षद बीरबल प्रजापत के अनुसार वारदात होने के आधे घंटे के बाद सीआई जगदीश बोहरा व डीएसपी नितेश आर्य ने घटना स्थल पर पहुँच कर मोके का जायजा लिया । सोमवार शाम तक इस चोरी के खिलाफ कोई मामला पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here