मुस्लिम भाइयों ने मुहर्रम का त्यौहार मनाया

हक, सदाकत व उसूलों के लिए बगदाद के मैदाने कर्बला में शहादत देने वाले पैगम्बरे हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को सिराजे अकीदत देने के लिए कस्बे में अनेक स्थानों पर आयोजन हुए। कादरी चौक व ईदगाह मस्जिद में जंगनामा यादे हुसैन कार्यक्रमों में सत्य, न्याय और सिद्धान्तों के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का आह्वान किया गया।

अखाड़ा निवारिया, अखाड़ा तेलियान, अखाड़ा काजियान व अखाड़ा बिसायतियान से ताजियों का जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए घंटाघर पंहूचा। जहां से जुलूस गांधी चौक, लाडनूं बस स्टैण्ड होते हुए ईदगाह स्थित कर्बला शरीफ पंहूचा। जहां ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। चार बड़े ताजियों के साथ नन्हे कलाकारों द्वारा बनाये गये ताजियों में इरफान व साथियों द्वारा निर्मित बिस्कुतो का ताजिया आकर्षण का केन्द्र रहा। खेल अखाड़ों में कलाकारों व कलन्दरों द्वारा हाईदौस, डांडपट्टा, लकड़ी व कुरूंजों के करतब आश्चर्यचकित करने वाले थे। लाडनूं बस स्टैण्ड से पहले मौलानी परिवार द्वारा छबील एवं शरबत का आयोजन किया गया। जिसमें मौलानी परिवार के मो. इकबाल मौलानी, असलम मौलानी सहित पूरे परिवार ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर ईस्लामी युवा जमाअत के अबदूल अजीज, मो. शफी, इकबाल, रोशन अली, लाल मोहम्मद सहित अनेक कार्यकर्ताकाओं ने अपना सहयोग दिया। गांधी चौक में पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामावतार शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, इदरीश गौरी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, महबूब व्यापारी, लालचन्द शर्मा, बंटी लाखन तथा भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद पवन चितलांगिया, भाजयुमो अध्यक्ष हेमराज माली, सन्तोष बेडिय़ा, युसूफ गौरी, प्रहलाद जाखड़, नीलम जैन ने  ताजियेदारों को साफा बांधकर स्वागत किया।

ताजियेदारों के स्वागत के बाद पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, इदरीश गौरी, उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने ढ़ोल-ताशे बजाकर मातम में शिरकत की । मोहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कस्बे में जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here