खेल सम्प्रदायिक सैहार्द का प्रतिक है खेलो से भाईचारा बढता है, खेल एक ऐसा माध्यम है जिसमें सर्वसमाज निहित है। उक्त विचार पूर्व शिक्षामंत्री व क्षेत्रीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को ग्राम चरला में आयोजित वीर तेजा क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्यअतिथि के रूप में ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। मेघवाल ने कहा कि खेलो से मनमस्तिक , बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है।
उन्होने खिलाडिय़ो से आह्वान किया कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू है हारने वालो को निराश न होकर कड़ी मेहनत कर पुन: हार को जीत बदलने का प्रयास करना चाहिए जबकि जीतने वालो को जीत गुमान नही करना चाहिए ओर आगे बढने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होने चरला के भगतसिह स्टेडियम के लिए दो सौ मीटर दिवार बनाने कि घोषणा की। पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने आयोजको को बधाई देते हुए खिलाडिय़ो से कहा की खेल को खेल की भावना से खेल कर अपनी कोंशल का परिचय दे। पंचायत समिति सदस्य रामसुख गोदारा ने नवतिदत को प्रोत्साहित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में लुप्त प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए जिससे प्रतिभावान खिलाडिय़ो को अपनी कला व क्