सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा येाजना की इकाई द्वितीय का सात विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेविकाओं ने ठरड़ा में जागरूकता रैली निकालकर ग्राम वासियों को पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढाओ के नारे के साथ घरों मे साफ़ सफाई रखने व स्वस्थ रहने, निःशुल्क दवा वितरण येाजना, शिशु जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी तथा शिवालय एवं बाबा रामदेव मंदिर मे श्रमदान किया ।