सुजानगढ़ स्थानीय डॉ जाकिर हुसेन शिक्षा संस्थान के चेयरमेन सेयद अली हसन ने प्रदेश सरकार की निशुल्क दवा वितरण योजना की जनहित में शानदार कदम बताया है। अली हसन ने कहा की इस योजना के चलते सरकारी अस्पतालों की और आम आदमी का रुझान बढ़ा है।
जनता की नजर में सरकार की छवि और निखरेगी। सेयद ने यह बताया है की इससे अस्पतालों में अव्यवस्थाए भी बढ़ रही है। जिसके चलते जनता की परेशानियां भी बढ़ रही है।