
सुजानगढ़ में 9 अक्टूबर को स्थानीय भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल की बैठक रविवार को नगर अध्यझ जवरीमल बागड़ी की अध्यझता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणपतराम डोगीवाल थे। बैठक में पूर्व मंडल अध्यझ सत्यनारायण राठी के आचानक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई।