स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर की स्थानीय शाखा के प्रबंधक सहित तीन बेंककर्मियों के खिलाफ मारपीट व् गाली गलोच का मामला दर्ज करवाया गया। घटना के अनुसार एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल अपनी बहिन का खाता खुलवाने के लिए बेंक शाखा गए तो शाखा प्रबंधक अशोक भंसाली सहायक मेनेजर अशोक जांगिड एव गार्ड ने उनके साथ मारपीट की।
गुरुवार को मेघवाल के साथ हुए मारपीट व गाली गलोच प्रति अक्रोसित लोगो ने बेंक शाखा के बाहर प्रदर्शन व शाखा प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में व्यापारी वर्ग के जीतेन्द्र, मुरारी तोदी, संतोष बेड़िया, मानकचंद खेतान, गोपाल सोनी, विजय चोहान, मूलचंद रेगर, बाबूलाल कुलदीप, डालमचंद प्रजापत, हेमंत वर्मा, बहुत लोग उपस्थित थे।