बागरेचा का निधन अपूरणीय क्षति

कस्बे के दस्साणी भवन मे शासन गैारव साध्वी श्री राजीमती जी के सानिध्य मे बिरदीचन्द बागरेचा के निधन पर एक शेाक सभा का अयेाजन किया गया, साध्वी श्री जी ने बागरेचा के निधन को सुजानगढ के लिए अपूरणीय क्षति बताया । इस अवसर पर मांगीलाल सेठिया, कनक बागरेचा, ज्येात्सना सेठिया, विनेाद बागरेचा, सालासर के देवकी नन्दन पुजारी, सभा मंत्री विजयसिंह बेारड, अजय चैारडिया महिला मण्डल मंत्री सुनीता भुतेाडिया, तेयुप अध्यक्ष संजय बेाथरा, गिरधर शर्मा, रतन भारतीय, मेाहनलाल सुराणा, कमल डागा, रूकमानन्द शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये । साध्वी समताश्री एवं करूणा श्री ने आचार्य महाप्रज्ञ एवं साध्वी प्रमुखा का केलवा से प्राप्त शोक संदेश पढा । तनसुख रामपुरिया ने बिरदीचन्द बागरेचा के जीवन परिचय दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here