सुजानगढ़ में गुरुवार को छापर रोड पर गुलेरिया-देवाणी के बीच एक खड़े ट्रक में मारुती वैन घुस गई। वैन में सवार चार जने दुर्घटना में घायल हो गए। सभी घायलों को बगड़िया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहा एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वैन निवासी सवार सभी नया बास निवासी सत्यनारायण के घर शोक व्यक्त करने दडीबा से आए थे। यह सभी उनके रिश्तेदार थे। शाम अँधेरा होने के बाद दडीबा जाने के सभी रिश्तेदार वैन में सवार होकर रवाना हुए। वैन छापर रोड पर गुलेरिया से आगे निकली ही थी की तभी वैन रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई। ट्रक में घुस ने से वैन बुरी तरह झतीग्रस्त हो गई। व उसमे सवार चारो जने घायल हो गए। ट्रक में कबाड़ भरा हुआ था जो दो दिन पहले यहाँ पलट गया था। ट्रक को आज ही खड़ा किया गया था।