
जिला पुलिस अधीक्षक एस.एन. खिंची ने रविवार को सीएलजी सदस्यों की बेठेक ली। बेठेक में शहर ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने का मुदा उठाया कांग्रेस पार्षद बाबूलाल कुलदीप ने दीपावली पर हरिजन बस्ती में शराबियो पर अंकुश लगाये जाने की मांग की।
इसी प्रकार चम्पालाल तंवर ने भी दीपावली पर यातायात व्यवस्था को सुगम करने की मांग की है। बैठक में पालिका अध्क्षक डॉ विजयराज शर्मा महबूब व्यापारी ने दीपावली पर शहर की सफाई की माकूल व्यवस्था बनाये रखने की मांग की। आम आदमी व छात्र छात्राओ को दीपावली के बाद पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जायेगा।












