
सुजानगढ़ फायरिंग व हत्या के आरोपी रामसिंह को कल सुजानगढ़ न्यायलय में पेश किया गया तो उसको अपराधी मानते हुए एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने कहा की रिमांड पर य अपने और साथियों के नाम और वह कहा पर छुपे है य मालुम चल सकता है। उन्होंने कहा हमारी एक टीम अजमेर व झालावाड भेज दी गई है