कस्बे के दस्साणी भवन में शासन प्रमुखा साध्वी राजीमति के सानिध्य में गुरुवार को तपस्वी बहिन लक्ष्मीदेवी पगारिया का अभिनंदन किया जाएगा।इस मोके पर शहर के सभी मुख्य मार्गो से जुलुश भी निकला जायेगा और यह जुलुश राजीमति के प्रवास स्थल तक ले जाया जाएगा बाद में एक माह की तपस्या करने जा रही तपस्वी लक्ष्मीदेवी पत्नी पन्नालाल पगारिया का साध्वी राजीमति के सानिध्य में अभिनंदन किया जाएगा।