सुजानगढ़ : वार्ड न. 19 के सबसे कम उम्र के युवा निर्दलीय उम्मीदवार सहदेव कुमार सोनी ने शुक्रवार को अपने वार्ड में जनसम्पर्क किया। वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर उन्होंने आर्शीवाद लेकर अपने समर्थन में वोट माँगे। सहदेव कुमार सोनी ने कहा कि मैं अपने जीवन में प्रथम बार किसी चुनाव में खड़ा हुआ हूँ, और सबसे कम उम्र का उम्मीदवार हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार सेवा का मौका दें, और उसके बाद वार्ड विकास कार्यों को देखे। उन्होंने अपने वार्ड के सभी क्षेत्र के विकास हेतु प्रयत्न करने का आश्वासन दिया। निर्दलीय उम्मीदवार सोनी को चुनाव चिन्ह गैस सैलेण्डर दिया गया है। आज के आधुनिक युग में इसकी महति आवश्यकता है। अत: सोनी ने सभी वार्ड वासियों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की। सोनी के साथ शिवकांन्त भराड़िया, गौरव शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, गोविन्द राठी, रणजीत सोनी, जयप्रकाश सोनी, मधुसूदन शर्मा, गौरव, N शर्मा, आदि कर्मठ कार्यकर्ता थे।
Bahut badhiya… WE CAN SEE POSITION OF OUR SUJANGARH……………
PLEASE!UPDATE IT REGULARLY.