सुजानगढ़ : आमान परिवर्तन के पश्चात यहाँ से गुजरने वाली मालगाड़ी से गत रात्रि को एक व्यक्ति कटकर मर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि
को सम्राट होटल से आगे मालगाड़ी से कटने से युवक भंवरू खाँ पुत्र ईनायत खाँ की मौत हो गई। भंवरू खाँ बस स्टेण्ड स्थित मिठाई की दुकान पर कचौरी बनाने का कार्य करता था व शराब पीने का आदि था। मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची तथा जीआरपी पुलिस ने आकर स्थिति का जायजा लिया। स्टेशन मास्टर सुमेरसिंह ने बताया कि इस आशय सूचना रेलवे स्टेशन से सुबह करीब पौने छ: बजे रवाना हुई मालगाड़ी के ड्राइवर ने दी कि छापर की ओर आउटर सिग्नल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिस पर मामले की जाँच करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति रात्रि के साढे ग्यारह बजे चलने वाली मालगाड़ी से ही कटकर मर गया था। शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।