सुजानगढ़ : स्थानीय लीलगरान मस्जिद के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को प्रवेशोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद सिकन्दर खिलजी ने की, मुख्यअतिथि आनन्द अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि नत्थू खुड़ीवाला, सफी खुड़ीवाला व पार्षद असगर अली थे। प्रधानाध्यापक प्रहलादचन्द नाई ने अतिथियों व नवागन्तुक बच्चों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।