सुजानगढ़ : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी के निर्देशानुसार आगामी नगरपालिका मंडल के चुनाओं के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक सूरज खत्री शुक्रवार को प्रात: दस बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। कांग्रेस चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल ट्रस्ट भवन, कांग्रेस कार्यालय के पीछे सभा भवन में आयोजित एक बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करके कांग्रेसियों के मंतव्य से परिचित होंगे। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामावतार शर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक के सम्बन्ध में गुरूवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।