कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई

सुजानगढ़: शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बगड़िया ट्रस्ट भवन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को हुई संगठनात्मक चुनाव की बैठक में समस्त कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल पर छोड़ा। बैठक में पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सर्वसमाज की अनुशासित पार्टी है और हम सब को एकमत होकर निर्णय लेना चाहिए। देहात निर्वाचन अधिकारी लोकनाथ रूंथला एवं शहर निर्वाचन अधिकारी अरविन्द चाकलान ने चुनाव सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी व देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमला गोदारा ने विचार व्यक्त किये। बैठक को कांग्रेस के राधेश्याम अग्रवाल, बाबूलाल दुग्गड़, मो. इदरीश गौरी, कृषि मण्डी चैयरमैन सुरजाराम ढाका, नगर अध्यक्ष रामावतार शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुलाम सद्दीक छींपा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मीनारायण स्वामी, विद्याप्रकाश बागरेचा, इकबाल खाँ, चम्पालाल तंवर आदि ने सम्बोधित किया। संचालन पार्षद घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here