सुजानगढ.: कस्बे की जनता अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लङने को जागृत हो गई है। कल रात्री को डॉक्टरों की बेरहमी के खिलाफ आज कस्बे के लोग उठ खङे हुये। डॉ. शेरसिंह व डॉ. सरोज छाबङा के खिलाफ प्रदर्शन होने लगया तथा निलंबन की माँग के लिये धरना दिया गया। प्रशासन जागा तो तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी अस्पताल पहुँचे तथा CMHO विजयकुमार जिदंल सुजानगढ. पहुँचे। लोगों ने अपना आक्रोश CMHO के सामने दिखाया। तहसीलदार की अध्यक्षता में तुरन्त आपातकालीन बैठक बुलाई गई। जिला कलेक्टर के आदेशों से दोनों लुटेरे डॉक्टरों का PMO कर दिया गया। CMHO जिंदल व तहसीलदार चौधरी ने आश्वासन दिया कि डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नावर्ती नहीं होगी। तहसीलदार के उचित आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।