सुजानगढ.: राजकीय बगङिया चिकित्सालय में बेरहम डॉक्टरों से पीङित लोग अब आवाज उठाने लगे है। ऐसी ही घटना कल हुई भोजलाई बास के बजरंगलाल को पेशाब से सम्बन्धित रोग था। जिसने निजी डॉक्टर से इलाज करवाया। फायदा ना होने पर मरीज के परीजन उन्हें सरकारी अस्पताल में डॉ. शेरसिंह के पास ले गये। निजी डॉक्टर का नाम सुनते ही डॉ. साहब भङक गये और परिजनों से बोला इसे जयपुर ले जाओं। मरीज को केथेटर लगा था जिसमें पेशाब के साथ खून हा रहा था। बेरहम डॉक्टर को रहम नहीं आया लेकिन कम्पाउण्डर ने बुजुर्ग व्यक्ति की पीङा देखकर पेशाब नली बदल दी मरीज को आराम मिल गया।
Source : Thar TV