सुजानगढ.: राजकीय बगङिया चिकित्सालय में कल रात्री को अस्पताल के दो वरीष्ठ सर्जन डॉक्टर शेरसिंह व डॉ. सरोज छाबङा पर मरीजों के परिजनों से ऑपरेशन करवाने के एवज में पैसे माँगने को लेकर लोगों ने सजगता दिखाते हुये हल्ला मचा दिया। भवानी सिंह की पुत्री उजाला कँवर को एपेण्डिक्स था। शुरूवात में डॉ. छाबङा को दिखाया गया जिन्होंने ऑपरेशन के लिये 3000 रूपये माँगे। जब भवानी सिंह डॉ. शेरसिंह के पास गये तब उन्होंने 15 दिन चक्कर लगवाये जब बच्ची की तबीयत बिगङ गयी तो उसके फिर से ऑपरेशन के लिये पैसे माँगे गये तथा पैसे ना देने पर रैफर करने की धमकी दी गई। लाचार भवानी सिंह को बच्ची का ऑपरेशन निजी अस्पताल में करवाना पङा। सुबह अस्पताल में बङी संख्या में लोग पहुँच गये तथा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।