सुजानगढ.: पुलिस थाने में भगवती प्रसाद पुत्र जयचन्द सोनी सुजानगढ. ने लाडनूँ निवासी मुन्शी एवं बरकत बानों के खिलाफ सोने का हार अँगूठी एवं चाँदी की पाजेब ले जाने के बाद रूपये नहीं देने तथा सामान वापस नहीं देने तथा सामान वापस नहीं लौटने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है। दूसरे मामले में रमेश पुत्र देवकरण सोनी सुजानगढ. ने अशोक पुत्र शिवरतन सोनी सुजानगढ. के खिलाफ 4 किलो चाँदी की अंगुठियाँ बेचने के नाम पर ले जाने एवं अंगुठियाँ वापस नहीं देने तथा भुगतान नहीं करने का आरोप का मामला दर्ज करवाया है।
Source : Thar TV