सुजानगढ. दादा कायमखाँ के दिवस पर सोमवार को कस्बे के कायमखानी युवा वर्ग के सदस्यों के द्वारा रक्तदान कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। शिविर में 35 युवकों के द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में मंगतू गौरी के द्वारा उनचासवीं बार रक्तदान किया गया। जनहित में यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। शिविर के संयोजक साकिर खान बैसवा, अब्दुल मजीद धोलिया, शेरू खाँ नसवाण, सलीम खाँ हुसैनखानी, आरीफ खाँ आदि ने अपनी सेवाएँ दी। ब्लड बैंक में आयोजित इस रक्तदान शिविर में लायन्स क्लब के सुरेन्द्र भार्गव, लायन्स क्लब के डॉ, मधुसूदन शर्मा, दीनदयाल तापङिया, प्रेम जोशी, जयन्त सेठी, असलम मौलानी, आदि जन उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी सेवाएँ प्रदान की।