सुजानगढ.: केन्द्रीय नागरिक उङयन राज्यमंत्री प्रफुल्ल पटेल ने आज सालासर पहुँच कर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। खेल मैदान में हैलीकॉप्टर से उतरे पटेल गाङी से सीधे मन्दिर पहुँचे जहाँ, हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सांवरमल पुजारी, देवकी नन्दन पुजारी, भंवरलाल पुजारी, रवीशंकर पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी ने, बालाजी का चित्र भेंट कर शॉल ओढाकर स्वागत किया। पटेल ने हाल ही बैंगलोर हवाई हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए इसे खेदजनक बताया।
Source : Thar TV