दहेज प्रताड़ना व मारपीट के चार मामले दर्ज

dowry

स्थानीय पुलिस थाने में दहेज प्रताड़ना व मारपीट के चार मुकदमें दर्ज हुए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुमन पुत्री थावरमल भार्गव निवासी श्रीडूंगरगढ़ हाल हनुमान धोरा सुजानगढ़ ने अपने पति महेन्द्र, ससुर बुधाराम, सास शांतिदेवी व हनुमानमल सभी जाति भार्गव निवासीगण आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ के खिलाफ दहेज के लिए तंग परेशान करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसी प्रकार ममता पुत्री बिहारीलाल भार्गव निवासी हरिराम बाबा का मन्दिर नाथो तालाब बास सुजानगढ़ ने अपने पति मूलचन्द, जेठ रामलाल व जेठानी सन्तोष के खिलाफ दहेज के लिए तंग परेशान करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है।

इसी प्रकार आदिल पुत्र सरफराज बिसायती निवासी वार्ड नं. 32 सुजानगढ़ ने सरकारी अस्पताल में पर्चा बयान दिया कि 4 मई की रात आठ बजे वह ड्रीमलाईट सिनेमा हॉल की तरफ से अपने घर जा रहा था। जांगीड़ हॉस्पीटल के पास अहमद कायमखानी व 10-15 लड़कों ने आड़े फिर कर उसे रोक कर उसके साथ मारपीट की। अहमद ने लोहे के सरिये से सिर में चोट मारी। इसी प्रकार मनीष पुत्र हेमाराम चौधरी निवासी गंगाशहर बीकानेर ने सरकारी अस्पताल में पर्चा बयान दिया कि वह ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत है। जहां पर संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर लेने की प्रक्रिया चलने के काण देर रात तक काम करते हैं। चार मई को अनिल सिहाग मालासी व दो तीन लड़के कार्यालय में आये और उन्होने मेरे साथ मारपीट की। रिपोर्ट में कार्यालय में अनधिकृत प्रवेश करने, मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पंहूचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here