नये बस स्टैण्ड से शुरू हुआ बसों का संचालन

bus stand

रेलवे बस स्टैण्ड के व्यापारियों के विरोध के बावजूद बुधवार को बसों का ठहराव नये बस स्टैण्ड पर प्रशासन ने शुरू करवा दिया। सालासर रोड़ स्थित नये बस स्टैण्ड पर बुधवार को बसों के आगमन पर भौजलाई चौराहा व्यापार मण्डल एवं सालासर रोड़ के पार्षद गणेश मण्डावरिया, रामसिंह भाटी, अमरसिंह भाटी, नन्दलाल मेघवाल, श्रवणसिंह, बाबू खां नेताजी, प्रेमचन्द भार्गव, कालू तेजस्वी, राजकुमार बोचीवाल सहित अनेकव्यापारियों एवं लोगों ने बस चालकों एवं परिचालकों का माला पहनाकर एवं तिलकार्चन कर स्वागत किया। नये बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था। सीआई कुलदीप वालिया, डीटीओ देेवेन्द्र सुण्डा सहित पुलिस प्रशासन का पूरा जाप्ता नये बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव को सुनिश्चित करने में जुटा हुआ था। पुराने बस स्टैण्ड पर केवल लाडनूं, डीडवाना, जोधपुर, अजमेर की तरफ जाने वाली बसों को ही सवारियों को चढ़ाने एवं उतारने जितनी देर के लिए रूकने दिये जा रहा था।

नये बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव को लेकर विरोध करने वाले पुराने बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन के व्यापारी बुधवार को शांत रहे। ज्ञात रहे कि अप्रेल 2008 में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने नये बस स्टैण्ड का विधिवत उद्घाटन किया था। जिसके बाद से बस स्टैण्ड शुरू होने की बाट जोह रहा था। इस बीच प्रशासन ने एक-दो बार बस स्टैण्ड को शुरू करने के प्रयास भी किये, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये। हर बार रेलवे बस स्टैण्ड के व्यापारियों के साथ -साथ बस मालिकों द्वारा भी नये बस स्टैण्ड के संचालन को लेकर विरोध किया जाता रहा है। लेकिन इस बार बस मालिकों ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया तथा रेलवे बस स्टैण्ड के व्यापारियों के विरोध को दरकिनार कर प्रशासन ने बुधवार को अपने तय कार्यक्रम अनुसार नये बस स्टैण्ड पर बसों का संचालन शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here