आध्यात्मिकता एवं सात्विक भोजन अपनाने का आग्रह

Healthy India Campaign

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भारत सरकार के बीपी चैक कराओ स्वस्थ भारत बनाओ अभियान के तहत बीपी चैक करवाने के शिविर का आयोजन किया गया। नाहटा निकेतन में आयोजित शिविर में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज द्वारा आध्यात्म ज्ञान के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य सराहनीय है। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने कहा कि आज बिमारियों का मुख्य कारण ईर्ष्या व दूसरों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की होड़ है।

जिसके कारण मन में तनाव उत्पन्न होता है, वही सारी बिमारियों की जड़ है। केन्द्र संचालिका बी. के. सुप्रभा ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश में जहां भी ब्रह्मकुमारीज की शाखा है, वहां पर बीपी चैक कराओ स्वस्थ भारत बनाओ अभियान के तहत लोगों की बीपी की चैक की जा रही है। बीपी को धीमा जहर बताते हुए बी.के. सुप्रभा ने राजयोग विधि द्वारा सुखी व स्वस्थ जीवन जीने के लिए जीवन में आध्यात्मिकता एवं सात्विक भोजन अपनाने का आग्रह किया। शिविर में डा. सन्तोष पारीक, डा. कन्हैयालाल मारोठिया, दिलीप पारीक, मनीष राजपुरोहित ने अपनी सेवाऐं दी। अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। शिविर को सफल बनाने में शंकरलाल सामरिया, बजरंगलाल सैन, दिनेश पीपलवा, मालचन्द प्रजापत, जगदीश जांगीड़, घीसूलाल मिरणका आदि ने अपनी सेवाऐं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here